A2Z सभी खबर सभी जिले की

पाली आंगनबाड़ी व शहीद नगर रामलीला मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

माननीय नालसा द्वारा शीतकालीन महीनों के दौहरान बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण, विशेष रूप से देश के अनेक भागों में वायु गुणवत्ता में हो रही गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए “proctect today, secure tomorrow” शीर्षक से पैन इंडिया पर्यावरण विधिक साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पल के संबंध में विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पाली के तत्वाधान मे आज दिनांक 31.12.2025 को आंगनवाड़ी व शहीद नगर रामलीला मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  किया गया, शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर ने उक्त पहल के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरणीय विधिक जागरूकता को सुदृढ करना, सरल एवं किफायती निवारण उपायों को प्रोत्साहित करना तथा समुदायों विशेष कर संवेदनशील वर्गों को उनके अधिकारों एवं उपलब्ध वैधानिक शिकायत निवारण तंत्रो के संबंध में जागरूक कर सशक्त बनाना है। इसके साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “नई चेतना 4.0” के संबंध में भी जानकारी प्रदान की तथा हेल्पलाइन नंबर 15100,पीड़ित प्रतिकर योजना, वृक्षारोपण आदि की जानकारी प्रदान की। इस शिविर मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ने महिलाओं के अधिकारों संबंधित जानकारी प्रदान क़ी, आशा सहयोगिनी पार्वती सहित कई महिलाओं व आमजन ने भाग लिया।♥

Back to top button
error: Content is protected !!