
पीलीभीत – बरखेडा स्थित बिजलीघर में शक्ति नामक एक व्यक्ति ने अपने 10 – 15 साथियों के साथ घुसकर जमकर उत्पात मचाया। उपस्थित कर्मचारियों के साथ मारपीट की और SSO का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया तथा वहाँ रखे कुछ कागजात भी फाड़ डाले। जूनियर इंजीनियर संतकुमार ने इस आशय की सूचना थानाध्यक्ष बरखेड़ा को दी है। SO बरखेड़ा ने जाँचोपरांत कार्यवाही करने की बात कही है। आश्चर्य है कि सरकारी उपक्रमों में मचे उत्पातों के प्रति पुलिस इतना उपेक्षित रुख अपनाती है तो आमजन के साथ पुलिस किस तरह का व्यवहार करती होगी।









