
पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई
जिला डीडवाना–कुचामन पुलिस ने दुष्कर्म के प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी कैलाश को दबोच कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत किया।पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के सख्त निर्देशों एवं सतर्क मॉनिटरिंग के चलते यह कार्रवाई संभव हुई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में कोई भी आरोपी कानून से बच नहीं सकता।









