


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केरल (तिरुवनंतपुरम) से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर देश के 1 लाख लाभार्थियों को ऋण वितरित किए और नए क्रेडिट कार्डों का शुभारंभ किया।
मकरोनिया में आयोजित इस स्थानीय कार्यक्रम में नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना केवल एक ऋण योजना नहीं, बल्कि रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों के स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि तकनीक के माध्यम से अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘गारंटी के बिना ऋण’ की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर छोटे व्यवसायी को सशक्त बनाना है ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के दौरान विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,”साहस और ईमानदारी ही सबसे बड़ी पूंजी है। प्रधानमंत्री ने आपको जो अवसर दिया है, उसका उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने और परिवार को खुशहाल बनाने में करें। नगर पालिका मकरोनिया आपकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने इस योजना को आर्थिक आजादी का मार्ग बताया।यह कार्यक्रम देश के सूक्ष्म उद्यमियों के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध हुआ है। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से अब तक देश के 82 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जा चुका है। यह आयोजन न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करने वाला रहा, बल्कि इसने समाज के उस वर्ग में विश्वास जगाया है जो देश की अर्थव्यवस्था की जमीनी रीढ़ है। मकरोनिया के दर्जनों हितग्राहियों ने स्वीकृति पत्र पाकर प्रधानमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहीलाल, सीएमओ पवन शर्मा सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।







