
दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक, नई कमिटी का गठन

गडहनी। ब्लाॅक रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण मे दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर श्रीहरि ओम बाबा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।इस दौरान सर्व सम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया जिसमे प्रमोद यादव को पूजा कमिटी का अध्यक्ष, गुड्डू यादव को उपाध्यक्ष, निलेश कुमार को कोषाध्यक्ष, रमीज राजा को सचिव, महाबीर कुमार को उपसचिव, रंजन कुमार को महामंत्री, कन्हैया कुमार को पूजा प्रभारी बनाया गया।बैठक मे पूजा को लेकर कई बिन्दुओं पर बिचार विमर्श किया गया जिस पर समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।वहीं पूजा कमिटी के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि पूजा शान्तिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने को लेकर भुलेन्टियर की भी तैनाती की जायेगी।








