
निवाड़ी। कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल झमनानी के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी श्री एच.एम. रावत द्वारा ब्लॉक निवाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सेक्टर ओरछा में दवा सेवक एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2026 में ब्लॉक निवाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत बच्चों सहित सभी पात्र नागरिकों को घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दवा सेवक एवं सुपरवाइजरों को दवा वितरण, सेवन की विधि, सावधानियां एवं जन-जागरूकता से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य अमले की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।







