उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता: ई-रिक्शा बैट्री चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 40 बैट्रियां और कार बरामद

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती पुलिस की बड़ी सफलता: ई-रिक्शा बैट्री चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 40 बैट्रियां और कार बरामद।।

बस्ती, 31 अगस्त 2025।। जनपद बस्ती पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना कोतवाली, थाना वाल्टरगंज, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की बैट्रियां चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 चोरी की गई बैट्रियां, एक कार, मोबाइल फोन, नकदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से बस्ती जिले के साथ-साथ आसपास के थानों में दर्ज कई मामलों का सफल अनावरण हुआ है। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से कोतवाली, वाल्टरगंज, दुबौलिया, कप्तानगंज और छावनी थाने में पंजीकृत कुल 8 मुकदमों की 12 वारदातों का खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 30 और 31 अगस्त की दरमियानी रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर मूड़घाट पुल पर एक संदिग्ध कार को रोका गया। गाड़ी से भागने का प्रयास कर रहे चार लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान अभय शर्मा, अजीत शर्मा, राजन और लतीफ के रूप में हुई। कार से 6 चोरी की बैट्रियां और औजार मिले। पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस ने चांदमारी से कान्हा शुक्ला उर्फ आर्यन और सुबाष चंद्र को भी दबोच लिया, जिनके पास से 34 बैट्रियां बरामद हुईं।

गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि वे निजी नौकरियों में काम करते थे लेकिन कम आमदनी के कारण शौक पूरे नहीं हो पाते थे। ऐसे में उन्होंने चोरी का रास्ता अपनाया। ई-रिक्शा की बैट्रियां चोरी कर राहगीरों, कबाड़ियों और रिक्शा चालकों को बेच देते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड विनायक गुप्ता उर्फ प्रिंस है, जो रिक्शा का तार काटकर बैट्री निकालने की तरकीब जानता था।

जब बैट्रियां ज्यादा मात्रा में इकट्ठा हो जाती थीं तो इन्हें नेपाल में बेच दिया जाता था। अभियुक्तों ने हाल के दिनों में हरदिया, टीबी अस्पताल, जखनी, गनेशपुर, दुबौलिया, छावनी और कंपनी बाग इलाके से कई ई-रिक्शा की बैट्रियां चोरी करने की बात कबूल की है।

👉बरामद सामान—

⭐40 चोरी की गई ई-रिक्शा बैट्रियां

🤙एक आल्टो कार (UP32-NK2639)

⭐पांच एंड्रॉइड मोबाइल फोन

⭐एक आधार कार्ड, ₹4500 नकद

⭐पिलास, पेचकस और कटर जैसे औजार

इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी विकास यादव, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, वाल्टरगंज थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी समेत कई उपनिरीक्षक और सिपाहियों की अहम भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से जिले में लंबे समय से हो रही बैट्रियों की चोरी पर रोक लगेगी और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि उपरोक्त मामलों में पुलिस द्वारा अभी गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता किया जा रहा है |

👉 पुलिस अधीक्षक ने दोनों टीमों को 25 -25 हजार इनाम देने की भी घोषणा की।

Back to top button
error: Content is protected !!