उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

बस्ती में ड्रोन का खौफ! गांवों में चोरी की वारदातों से दहशत, ग्रामीण रातभर कर रहे पहरेदारी

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती में ड्रोन का खौफ! गांवों में चोरी की वारदातों से दहशत, ग्रामीण रातभर कर रहे पहरेदारी।।

बस्ती यूपी।। मौजूद समय में प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन के आतंक का दावा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक बस्ती जनपद में कुछ गांव में सुनाई दे रहा था कि ड्रोन गांव के ऊपर मडरा रहे है लेकिन बीती रात में जिले के कई गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा किया जा रहा है हर कोई फेसबुक पर अपने गांव में उड़ रहे ड्रोन का फोटो वीडियो डाल रहा है। इस दौरान हमारी टीम के पास बहुत सारे फोन कॉल आए जिनमें पैकोलिया, कप्तानगंज, हर्रैया और गौर थाना क्षेत्रों के सिरकोहिया, मदरहवा, महुआ, बेलसड़, चुरिहारपर, तेनुआ, लोढ़वा, नकटीदेई, पिपराकाजी, मुसही, टिनिच, कुर्दा सहित अन्य गांवों में शाम ड्रोन दिखाई देने का दावा किया गया। खासकर सिरकोहिया गांव में पिछले कई दिनों से ड्रोन की लगातार उड़ान ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। इस बीच सिरकोहिया गांव के पड़ोस के गांव भैसा राजा में हाल ही में हुई भीषण चोरी ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है।

गरीब परिवार पर चोरों का कहर, ड्रोन से रेकी की जताई जा रही आशंका। भैसा राजा गांव में चोरों ने एक गरीब परिवार के घर को निशाना बनाया, जहां हाल ही में परिवार के पुरुष सदस्यो की गंभीर बीमारी से मृत्यु हुई थी। इस परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, और बुजुर्ग मां ने अपने बुढ़ापे के लिए कुछ गहने और नकदी सहेज कर रखी थी। चोरों ने तीन जगह सेंधमारी कर इन गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना ने पूरे गांव को दंग कर दिया। ग्रामीण बड़ी सोच में पड़ गए कि कैसे यहां चोरी हुई जबकि आस पास घर भी है और बगल पक्की सड़क जो बराबर चलता रहता है कैसा चोरों ने तीन जगह सेंधमारी की? अगले ही दिन उसी घर के बगल वाले घर में चोरों ने फिर से चोरी की कोशिश की और बाहर रखा नल का मोटर (टिल्लू) खोलने में सफल भी रहे। घर के लोगों को खुट पुट की आवाज सुनाई देने पर लोगों के शोर मचाने पर चोर भाग निकले। इन घटनाओं के बाद ड्रोन की उड़ान को लेकर ग्रामीणों में यह आशंका गहरा गई है कि चोर ड्रोन के जरिए रेकी कर रहे हैं।

🚓पुलिस गश्त बढ़ी, लेकिन ड्रोन का रहस्य अनसुलझा—

ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की वारदातों से पहले पुलिस की रात्रि गश्त न के बराबर थी, लेकिन अब पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। इसके बावजूद, ड्रोन उड़ाने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा अगर ड्रोन दिखे या गिरे तो उसे पकड़ें और पुलिस को सूचित करें हम कार्रवाई करेंगे। हालांकि ग्रामीणों का सवाल है कि इतने दिनों से उड़ रहे ड्रोन का पता पुलिस और प्रशासन क्यों नहीं लगा पा रहा? ग्रामीण अब खुद ही लाठी-डंडों के साथ रातभर पहरेदारी कर रहे हैं और आसमान पर नजर रख रहे हैं।

🥷चोरी की घटनाओं ने बढ़ाया डर, ग्रामीणों में चर्चा—

ड्रोन की उड़ान के साथ-साथ जनपद में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं छेड़ दी हैं। कुछ लोग इसे चोरों की साजिश मान रहे हैं, तो कुछ इसे जासूसी से जोड़कर देख रहे हैं। ड्रोन का उद्देश्य और इसे उड़ाने वाले लोग कौन हैं, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ड्रोन का रहस्य नहीं सुलझता, तब तक उनकी रातें पहरेदारी में ही गुजरेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!