
प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली
ब्रेकिंग न्यूज़ :- नई दिल्ली में आज सुबह भूकंप आया।
दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, बहुत जोरदार आया भूकंप, बेड-दीवार सब हिले
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह जोरदार भूकंप आया। यह भूकंप इतना तेज था कि बेड से लेकर खिड़की तक सब हिलने लगे। बहुत सालों बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह इतना तेज भूकंप महसूस किया गया। कई सेकेंड तक भूकंप की वजह से धरती हिली। गहरी नींद में सोए लोग भी डर कर घरों से बाहर भागने लगे।
अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट पर आया। कई सकेंड तक धरती हिलती रही। लोग डर गए, सहम कर बाहर भागने लगे। बेड पर भी लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। घर की सभी चीजें हिलने लगीं।
रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली -एनसीआर ही था। ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों ने कंपन महसूस किया। ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो। घर की दीवारें, खिड़कियां सब हिलने लगी थीं। फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
स्थान: नई दिल्ली (28.59 N, 77.16 E)
गहराई: 5 किमी
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -440015









