भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 20 जनवरी को पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाएंगे।
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कैबिनेट के तमाम मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी दिल्ली आएंगे।
माना जा रहा है कि नितिन 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। फिर उनके निर्वाचन की घोषणा होगी।
अलीगढ़, संवाद। जवां पुलिस ने बरौली में फर्जी आधार व जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिरों को दबोच लिया। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। ऐप के माध्यम से आधार कार्ड तैयार करते थे,फिर उसमें ग्राहकों की डिटेल भरते थे। अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में मंगलवार को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बरौली में तीन युवक फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ सर्वम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुच गए। उन्होंने मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ आधार कार्डों का मिलान किया गया तो पता चला कि वह फर्जी हैं। वह नेटिव एक्स ऐप के माध्यम से आधार कार्ड तैयार करते थे। जिसमें ग्राहकों की डिटेल भरकर जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड अपलोड कर देते थे। कुछ समय बाद ही आधार कार्ड तैयार हो जाता था। इसके बाद तय रकम लेकर कार्ड थमा देते थे। अतरौली के गांव नहल में तीनों जनसेवा केन्द्र भी चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर, वैब कैमरा,मोहर,39 अवैध प्रिंटआउट, एक मोबाइल और 18 आधार कार्ड टोकन बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान *विक्की कुमार पुत्र कोमल सिंह व तीरथ पुत्र नानक चन्द्र निवासी नगला बंजारा नाथपुर अतरौली के रूप में दी है। जबकि मुख्य आरोपी लक्की राजपूत पुत्र लोकेश निवासी डिबाई बुलंदशहर मौके से फरार हो गया।* *एसआईआर के लिए तो नहीं किया गया प्रयोग* एसपी सिटी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर एसआईआर के लिए प्रयोग तो नहीं किया गया,इन सभी पहलुओं पर अभी जांच की जा रही है।
14/01/2026
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल संस्थापक माननीय डॉक्टर प्रवीन भाई तोगड़िया जी का लखीमपुर खीरी में भव्य स्वागत।
14/01/2026
हरदोई में पाली थाने के अंदर पत्नी को गोली से उड़ाया, दरोगा सस्पेंड 👍हरदोई, संवाददाता। पाली थाने में सोमवार सुबह प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी पत्नी की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को दबोच कर उससे तमंचा छीन लिया। उधर, थाने के अंदर हत्या पर एसपी ने दरोगा और महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की पत्नी पांच दिन पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। पति की शिकायत पर पुलिस पत्नी को बरामद कर थाने ले आई थी। 👍पुलिस के मुताबिक रामापुर अटरिया गांव निवासी अनूप यादव ने सात जनवरी को पाली थाने में तहरीर दी थी। उसने बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी सोनी शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बख्तावरगंज निवासी सुरजीत के साथ कहीं चली गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की। रविवार शाम को पुलिस उसे बरामद कर थाने ले आई। महिला सिपाही संजना सोमवार सुबह 10:45 पर सोनी को खाना खिलाने पाली थाना परिसर में मेस में ले गईं। वापस सोनी को लेकर जा रही थी, तभी वहां अनूप आ गया। उसने सोनी से घर चलने को कहा। सोनी ने मना कर कहा कि वह प्रेमी संग ही रहेगी। दोनों में नोकझोंक के बाद सोनी आगे बढ़ गई तभी अनूप ने तमंचा निकाला और सोनी की पीठ पर गोली मार दी। सोनी लहूलुहान होकर गिर गई। उसे गंंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लापरवाही पर महिला सिपाही संजना और विवेचक दरोगा विक्रांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह को सौंपी गई है
14/01/2026
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल संस्थापक माननीय डॉक्टर प्रवीन भाई तोगड़िया जी का लखीमपुर खीरी आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत
14/01/2026
तीन माह बाद पुलिस की कार्रवाई, यूट्यूबर गिरफ्तार
14/01/2026
नवागढ़ में श्रद्धा और भक्ति के साथ मां शाकंभरी जयंती मनाई गई
14/01/2026
नगर निगम मेयर शैलजा सच देवा आखिरी कार्यकाल में प्रेस वार्ता करते हुए ambala
14/01/2026
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा गंभीर रूप से घायल
14/01/2026
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जनवरी मे होने वाली अपनी प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं को रोक दिया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!