
माननीय नालसा की आशा योजनांतर्गत बाल विवाह विशेष जागरूकता अभियान आयोजित
न्याय आपके द्वार लोक उपयोगी समस्याओ का सुलभ औऱ त्वरित समाधान रालसा अभियान” के तहत श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के निर्देशन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एएनएम प्रशिक्षण केंद्र सभागार,पाली मे आयोजित किया गया। शिविर में पीएलए सदस्य ज्योति श्रीवास्तव ने न्याय आपके द्वार अभियान की जानकारी देते हुए सम्पर्क व हेल्प लाइन नम्बर 9119365734 तथा लोक अदालत आदि की जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में मांगीलाल तंवर अधिकार मित्र द्वारा न्याय विभाग व विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से जोड़कर उनको लाभ पहुंचाने तथा लोक उपयोगी समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान अभियान के तहत लोक लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली,पानी, परिवहन, बैंकिंग,बीमा स्वास्थ्य सेवाएं भू संपदा सेवाएं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम,पॉक्सो,कन्याभ्रूण हत्या,नॉलसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 आदि की जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कै सी सैनी ने विद्यार्थियों को आजीवन नशा न करने व आमजन को तंबाकू इत्यादि का सेवन न करने की जानकारी प्रदान की।अंत में बाल विवाह को कहे ना की शपथ दिलाई तथा न्याय आपके द्वार व लोक अदालत से संबंधित पेम्प्लेट्स प्रदान किए गए। इस शिविर मे प्रशिक्षक भूपेंद्र,महेंद्र, कुलदीप तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।







