A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरैना मैनपुरी*धौलपुर और मुरैना के बीच एनएच-44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,/करहल के ग्राम अहलादपुर निवासी पति-पत्नी की मौत

मुरैना मैनपुरी*धौलपुर और मुरैना के बीच एनएच-44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,/करहल के ग्राम अहलादपुर निवासी पति-पत्नी की मौत*

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

*बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई और सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई, जिससे कार सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई.*

⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

*प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में आ गई थी. मृतकों की पहचान आधार कार्ड और बैंक पासबुक से नरेंद्र यादव और सपना यादव के रूप में हुई है,*

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

*करहल के ग्राम अहलादपुर निवासी अशुभान यादव का पुत्र नरेन्द्र शिकोहाबाद के पास ग्रामीण बैंक के मैनेजर थे*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*पुलिस शवों को मुरैना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.*

☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️श

*यह हादसा आज, 14 सितंबर 2025 को शाम 4:30 बजे सिकरौदा नहर के पास हुआ है /कार (UP84Y4647) धौलपुर से मुरैना की तरफ आ रही थी. तेज गति के कारण कार अनियंत्रित हो गई, डिवाइडर पर चढ़ी और फिर उछलकर दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई.*

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

*इस हादसे में कार सवार नरेंद्र यादव और सपना यादव नाम के पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई/पहचान और पुलिस कार्रवाई*

*मृतकों के शवों को कार से मिले आधार कार्ड और बैंक पासबुक से पहिचान हुई है*

🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏

*पुलिस ने शवों को मुरैना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.*

Back to top button
error: Content is protected !!