
रांची: जे.सी.आई.एक्सपो उत्सव 2025 मोराबादी के स्टॉल नंबर एस:07 मे ग्रामीणों की उमड़ी भीड़।इस स्टॉल में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र मे उपयोग
होने वाली भारत मे निर्मित एल.ई.डी.बल्ब,स्ट्रीट लाइट,एनर्जी सेविंग डिवाइस,सोलर लालटेन, रिचार्जेबल टॉर्च,स्टडी लैंप,बी. एल.डी.सी.फैन,स्कूल बैग, लैपटॉप बैग ट्रैवलिंग बैग आदि एण्डलाइट प्राईवेट लिमिटेड की उचित मुल्य पर उपलब्ध है।कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट(झारखंड)गणेश प्रसाद ने बताया इसके सभी प्रोडक्ट के उपयोग पर बिजली की बचत होती है वहीं उपयोग करने से किसी भी प्रकार की खतरे नहीं है।
आज मेले मे इसके कई श्रृंखला प्रदर्शनी मे लगाई गई है जो सभी के घरों मे उपयोग होती है।
छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने आज इस स्टॉल मे ग्रामीणों को
भ्रमण कराया और प्रोडक्ट की जानकारी दी।इस मौके पर देवेंद्र चौधरी,विशाल कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे।
शिव किशोर शर्मा
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869