
अजीत मिश्रा (खोजी)
लखनऊ ।। अलीगंज थाना में पैट्रोल पम्प के पास चाय की दुकान के पास हरि_आटो_सर्विस_सेंटर और अंग्रेजी_शराब ठेके के पास पीपल के पेड़ के पास अवैध गांजा बिक्री का अड्डा, कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे चल रहा धंधा, गांजा बिक्री करने वाले व्यक्ति का नाम सलमान व एक अन्य व्यक्ति ।।
14 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ।। राजधानी लखनऊ अलीगंज क्षेत्र में #कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे अवैध नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। पेट्रोल पम्प के पास चाय की दुकान के पास हरि ओटो सर्विस सेटर व शराब ठेके के पास पीपल के पड़े के नीचे दो व्यक्तियों द्वारा बेखौफ तरीके से 100 रूपये मे बेची जा रही गांजा की पुड़िया बेचे जाने का मामला आया सामने। स्थानीय लोगों के अनुसार यह नशे का धंधा लंबे समय से यहां संचालित हो रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। दिन के समय ही खुलेआम होने वाली इस बिक्री से इलाके में अपराध व असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ रहा है। लेकिन कार्रवाई शून्य होने से नशा माफिया और ज्यादा सक्रिय होते जा रहे हैं। क्षेत्र में युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। अब देखना यह होगा कि कमिश्नरेट है पुलिस इस गंभीर मामले पर कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या इस अवैध कारोबार पर लगाम लग पाती है कार्यवाही करने मे सफल नजर आती है।



















