
आज दिनांक 16.01.2026 को रात्री में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गयाजी द्वारा डोभी थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों/असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने, प्रभावी पेट्रोलिंग करने एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण से स्पष्ट संदेश दिया गया, कि अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी रेखांकित किया कि प्रत्येक पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता और पारदर्शिता के साथ करना होगा।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गयाजी बिहार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़










