
दीपक सिंह पटेल/सोनभद्र:- आपको बतादें कि आज दिनांक 18/09/25 दिन बृहस्पतिवार जनपद सोनभद्र, विधानसभा घोरावल क्षेत्र के विकास खंड घोरावल ग्राम ओदार में जल मीनार उदद्घाटन समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जहाँ कार्यान्वयन एजेंसी बाएफ लाइवलिहूड्स उत्तर प्रदेश की तरफ से वित्त पोषण एजेंसी HDFC बैंक के माध्यम से गाँव ग्रामीणों के लिए सौर आधारित पेयजल उपलब्ध कराना था, जहाँ सोलर पैनल के क्षेत्रीय-अधिकारी, वित्त पोषण एजेंसी HDFC बैंक के क्षेत्रीय-अधिकारी, कार्यान्वयन एजेंसी बाएफ लाइवलिहूड्स उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय-अधिकारी, ग्राम प्रधान, तथा ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे तथा पेयजल के गंभीर संकट से ग्रामीणों को निजात दिलाने तथा सुगम पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संस्थानों का आभार व्यक्त किया।















