A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में चालक व परिचालक की मौत, कंटेनर ड्राईवर गंभीर रूप से घायल :–

उन्नाव (सफीपुर), 9 जुलाई —

अविरल सविता (संवाददाता) उन्नाव : सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा भोर पहर भट्टाचार्य गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार डीसीएम और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन चकनाचूर हो गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को केबिन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों ने डीसीएम के चालक और परिचालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल कंटेनर चालक राहुल सिंह (35), पुत्र वकील सिंह, निवासी रामादेवी, कानपुर को हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!