A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

समस्याओं का मौके पर निराकरण, योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी आर की पहल पर जिले भर में विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई का दौर जारी है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं से उन्हें शीघ्र मुक्ति दिलाना है। जिले के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संदीप जीआर के मार्गदर्शन में रहली में विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में कलेक्टर ने स्वयं उपस्थित रहकर सैकड़ों आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया,जनसुनवाई में प्राप्त सैकड़ों प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकांश का तत्काल समाधान किया गया।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्शा सुधार, सीमांकन और बंटवारा के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए,रहली में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए जल्द ही एक आधुनिक फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू करने की घोषणा की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टरने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा, “नक्शा सुधार, सीमांकन और बंटवारा जैसे मामलों में अनावश्यक देरी न करें। इन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर होना चाहिए ताकि किसानों और ग्रामीणों को परेशानी न हो। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मैदानी स्तर पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे। क्षेत्र के दिव्यांग जनों की समस्याओं को संवेदनशीलता से लेते हुए कलेक्टर ने रहली में एक फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय दिव्यांग जनों को उपचार और कसरत के लिए जिला मुख्यालय या बड़े शहरों की ओर नहीं भटकना पड़ेगा। जनसुनवाई में आवास, पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल और बिजली जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। भविष्य में यह जनसुनवाई सागर जिले के अन्य विकासखंडों में भी आयोजित होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!