
सरकारी स्कूल से चोरी का सफल खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
चोरीशुदा इन्वर्टर व बैटरियां बरामद
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में जिला जींद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलांए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जुलाना पुलिस ने सरकारी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए सरकारी मिडिल स्कूल गोसाई खेड़ा से हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा दो इन्वर्टर व दो बैटरियां बरामद करने में सफलता हासिल कि है ।
थाना जुलाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम जोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता कान्ता देवी (हेडमास्टर, राजकीय मिडिल स्कूल गोसाई खेड़ा) ने चौकी गतोली में शिकायत दी गई थी कि स्कूल कार्यालय व प्राथमिक कार्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा तीन इन्वर्टर व तीन बैटरियां चोरी कर ली गई हैं । जिसकी शिकायत के आधार पर थाना जुलाना में मुकदमा संख्या 328 धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच मुख्य सिपाही संदीप कुमार (चौकी गतोली) द्वारा अमल में लाई गई । तकनीकि जांच व साक्ष्यो के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 12.01.2026 को आरोपी आशीष उर्फ बिलो वासी गोसाई खेड़ा (जीन्द) को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी शुदा दो इन्वर्टर व दो बैटरियां बरामद की । तथा आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है ।
जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सरकारी व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।









