

*सहारनपुर। डीआईजी दफ्तर के ठीक सामने चोरों का दुस्साहस: कैरटलेन शोरूम में लाखों की चोरी, शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल*
*रिपोर्ट एलिक सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक आशंका बुलेटिन सहारनपुर*
👉 सहारनपुर / ब्रेकिंग।
सहारनपुर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं, इसका ताजा उदाहरण सोमवार रात उस समय सामने आया, जब डीआईजी कार्यालय के ठीक सामने स्थित कैरटलेन शोरूम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दे दिया। यह घटना न केवल पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड स्थित सब्जी मंडी के पास, जहां से रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है, वहीं डीआईजी का कार्यालय और आवास स्थित है। ठीक उसके सामने प्रतिष्ठित आभूषण शोरूम कैरटलेन है। इतना ही नहीं, थाना सदर बाजार की पुलिस चौकी भी घटनास्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर मौजूद है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चोर शोरूम के अंदर दाखिल हुए और कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी की कुल रकम का अभी सही-सही आंकलन नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह चोरी लाखों रुपये से अधिक की बताई जा रही है। शोरूम प्रबंधन द्वारा इन्वेंट्री की जांच की जा रही है, जिसके बाद वास्तविक नुकसान सामने आ सकेगा।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस इलाके में यह चोरी हुई, उसे शहर का सबसे सुरक्षित वीआईपी ज़ोन माना जाता है। रात के समय भी यहां पुलिस गश्त रहती है, सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सड़क पर हलचल बनी रहती है। इसके बावजूद चोरों का इस तरह वारदात को अंजाम देना पुलिस की गश्त, निगरानी और सतर्कता पर सवालिया निशान लगा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोरूम का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के दुकानदारों और चौकीदारों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों का कहना है कि यदि डीआईजी कार्यालय के सामने भी दुकानें सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक खुद को कहां सुरक्षित महसूस करेगा?
घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वीआईपी इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए और चोरी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रही है कि क्या अपराधियों के हौसले पुलिस से आगे निकल चुके हैं?
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 खबर, विज्ञापन व सूचना हेतु संपर्क: 8217554083











