
कुशीनगर। सावन के पावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और शिव आराधना का अनूठा संगम देखने को मिला। गौरी श्रीराम क्षेत्र पूरी तरह शिवमय हो गया, जब हजारों शिवभक्तों ने शिवा घाट नदी से गंगा जल भरकर कांवड़ यात्रा निकाली और भगवान भोलेनाथ का भव्य जलाभिषेक किया।
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा वातावरण
सुबह होते ही गौरी श्रीराम की गलियों और शिवालयों में “बोल बम”, “हर हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयघोष गूंजने लगे। कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों ने सिर पर गंगाजल की कांवड़ उठाकर मंदिरों की ओर रुख किया। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर आसपास के जनपदों तक से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।
पवित्रता और परंपरा का पालन
शिवभक्तों ने सूर्योदय से पहले गंगा घाटों पर स्नान कर शुद्ध जल भरा और नंगे पांव कांवड़ यात्रा करते हुए शिव मंदिरों तक पहुंचे। मंदिरों में उन्होंने बेलपत्र, भांग, धतूरा, आक और पुष्प के साथ शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित किया।
महिलाओं की भागीदारी रही विशेष
इस धार्मिक अवसर पर महिलाओं और कन्याओं की भागीदारी भी कम नहीं रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पूजा में लीन दिखीं। कई युवतियों ने सोमवार व्रत का पालन करते हुए शिवलिंग पर दूध और गंगाजल अर्पित किया।
सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशुनपुरा थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने प्रयाप्त पुलिस बल तैनात कर रखी थी जिसमे सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार,सब इंस्पेक्टर सौरभ गिरी,कास्टेबल देवनारायण,कांस्टेबल बृजेश कुमार गुप्ता,का.राजेश मौर्या, का.दीपक मौर्या,का.सूर्यप्रताप,का. सचितानन्द,का.रत्नाकर सिंह, महिला का.प्रियंका वर्मा,आदि प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं स्वयंसेवक भी सेवा में जुटे रहे। मंदिर परिसरों में साफ-सफाई और जलपान की व्यवस्थाएं भी बेहतर ढंग से की गई थीं।
रिपोर्टर..मान्धाता कुशवाहा, वंदे भारत न्यूज