A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसीतापुर

सीतापुर कमलापुर सरोड़ा कला में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है

14.4.2025 को 135 से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आप सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन i

 

रिपोर्टर विनोद कुमार 

वंदे भारत लाइवटीवी न्यूज़

सीतापुर के थाना कमलापुर के अंतर्गत ग्राम

सरोड़ा कला में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें अधिक से अधिक सदस्य और अध्यक्ष उपलब्ध रहे कृष्ण कुमार भारती सदस्य जगदीश कुमार अध्यक्ष और भी साथी उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि एससी एसटी ओबीसी इतिहास जाती पद का भेद भाव ना करते हुए 135 सी जयंती मने
जय भीम! जय भारत!!🙏🙏
नमन है उस महामानव को, जिसने जन्म ही नहीं लिया,बल्कि मानवमुक्ति का इतिहास रचा।
बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती पर हम उन्हें केवल स्मरण नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस विचार-क्रांति को भी सशक्त कर रहे हैं जो उन्होंने सृजित की थी। आज का यह दिवस केवल एक जन्मदिवस नहीं, बल्कि मानव गरिमा, समानता और स्वतंत्रता के संकल्प को फिर से दोहराने का दिन है।
बाबासाहेब ने सिखाया कि ज्ञान ही शक्ति है,और संघर्ष ही मुक्ति का मार्ग है। उन्होंने हमें यह चेताया कि समाज में न्याय तभी संभव है जब हम हर शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठाएँ और संविधान को अपने जीवन में आत्मसात करें।
आज उनकी जयंती पर आइए, हम संकल्प लें कि —
~ हम जाति और भेदभाव के विरुद्ध संघर्षरत रहेंगे,
~ शिक्षा,संगठन और संघर्ष के त्रिरत्न को अपनाएंगे,
~ और मनुष्य को मनुष्य समझने की उस बौद्धिक परंपरा को आगे बढ़ाएँगे,जिसे बाबासाहेब ने अपने जीवन से गढ़ा।
कामना है कि नव समता, नव चेतना, नव भारत के निर्माण हेतु यह दिन एक नई प्रेरणा बने की ओर से आपको सपरिवार बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं व कोटि-कोटि बधाईय

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!