A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलवरताज़ा खबरराजस्थान

स्कुल के मास्टर चन्द्रप्रकाश गुप्ता द्वारा क्लास रूम से थोडी ही दुरी पर ले गया

जाति सुचक शब्दो से संबोधन किया उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे

सेवा मे श्रीमान थानाधिकारी महोदय थाना सदर अलवर विषय मेरे नाबालिक पुत्र आर्यन को स्कुल के मास्टर चंन्द्र प्रकाश गुप्ता द्वारा बेरहमी से मारपीट करने व जाति सुचक शब्दो से सम्बोधित करने बाबत। श्रीमान जी निवेदन है कि मेरे दो बच्चे श्री राधेश्याम सीनियर सैकण्डी स्कुल नियर गेट नं 03 अपना घर शालीमार कटोरीबाला तिबारा में कक्षा 2nd में पढाई करते है दिनांक 22.11.2024 को समय करीब 11 बजे के आस पास स्कुल के लंच टाईम के समय मेरे बडे बेटे आर्यन को स्कुल के मास्टर चन्द्रप्रकाश गुप्ता द्वारा क्लास रूम से थोडी ही दुरी पर ले गया और उसके साथ बिना किसी वजह के बेरहमी से मास्टर चन्द्र प्रकाश द्वारा थप्पड मारे व एक मोटे से उसके दोनो कुल्हो पर बहुत मारा जिससे मेरे बच्चे के दौनो कुल्हो पर सुजन आ रही है व बहुत दर्द हो रहा है व नील पडी हुई है और चन्द्रप्रकाश गुप्ता मास्टर द्वारा मेरे बच्चे से कहा कि साले चमार ढेड, नीच जाति के दलितो तुम पर तो हम बडी जात वाले ऐसे ही अत्याचार करेगे। तुम्हारा तो इतिहास ही ऐसा है मेरे बच्चा आर्यन स्कुल में बहुत जोर जोर से रोया एवं जब स्कुल की छुटटी हुई तो स्कुल के मास्टर चन्द्रप्रकाश ने मेरे दौनो बच्चो से कहा कि अगर यह पिटाई वाली बात व चमार ढेड नीच जाति की बात घर पर जाकर किसी को भी बताई तो तुम्हे कल दुबारा स्कुल आना है स्कुल मे आते ही दुबारा ऐसी ही पिटाई करूगा और इससे भी अधिक पिटाई करूगा साले चमार ढेड और स्कुल से भी निकाल दुगा इसके बाद मेरे बच्चे जब स्कुल की छुटटी होने के बाद स्कुल से घर पर आये तो मेरे दौनेण बच्चे सहमे व बहुत डरे हुऐ थे और घर पर आकर चुपचाप बैठ गये जब रात को मेरे बेटे आर्यन सो नहीं पाया तो उससे मैने पुछा क्या बात है तो उसने मुझे सारी बात बताई मेरा बच्चा दर्द के मारे पुरी रात सो नहीं पाया उसको बहुत दर्द हो रहा है मेरे बच्चे आर्यन का मेडिकल करवाया जावे अतः श्रीमान जी निवेदन है कि स्कुल के मास्टर चन्द्रप्रकाश द्वारा मेरे बच्चे आर्यन के साथ जो बेहरमी से मारपीट की व जाति सुचक शब्दो से संबोधन किया उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे।

Back to top button
error: Content is protected !!