A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

स्वच्छता मित्रों को विधायक लारिया ने किया सम्मानित

सागर,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * दीपावली पर्व की श्रृंखला में भाई दूज के पावन पर्व पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रामलला वार्ड क्र.-7, मकरोनिया में सफाई मित्रों का सम्मान किया एवं उनके साथ फुलझड़ी एवं आतिशबाजी जलाकर खुशियां सांझा कीइस अवसर पर लारिया ने कहा कि सफाई मित्र समाज के सच्चे प्रहरी एवं कर्मवीर है जिनके अथक परिश्रम से मकरोनिया लगातार स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थता की ओर अग्रसर हो रहा है। दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हमारे आसपास स्वच्छता और प्रकाश का वातावरण हो। यह कार्य हमारे स्वच्छता मित्रों के समर्पण एवं सेवा भावना के बिना संभव नहीं हो सकता। दीपावली जैसे पर्व पर इनका सम्मान करना एवं खुशियां सांझा करना समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है।इस अवसर पर पार्षद सरोज दिनेश दक्ष, बलवंत ठाकुर,विवेक सक्सेना, डॉ. परशुराम, सुधा शर्मा, कमल राठौर, राजकुमार बाथरे एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!