
अभिभावकों से अभद्रता करने का आरोप लगाया
अलीगढ़ । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की महानगर इकाई ने हीरालाल बारहसैनी विद्यालय में विभिन्न अनियमिताओं को लेकर सोमवार को प्रधानाचार्या को ज्ञापन सौंपा । महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति ने बताया कि जब अभिभावक विद्यालय आते हैं तो कर्मचारी उनसे अभद्रता करते हैं । कुछ चुनिंदा कर्मचारी विद्यार्थियों को अपशब्द बोलते हैं । हिमांशु वार्ष्णेय ने कहा कि विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं है , इसलिए विद्यार्थी गर्मी से परेशान हैं । विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र शर्मा ने वॉटर कूलर लगाने की मांग की । इस अवसर पर पीयूष भारद्वाज , सचिन माहौर , त्रिदेव राजपूत , गगन पंडित , नवनीत आदि छात्र उपस्थित रहे ।










