
प्रेस वार्ता
नागपूर शहर प्रतिनिधि
*उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने हेतु नागपुर कोर्ट मे लगाई याचिका*
*याचिका कर्ता : मोहनीश जबलपुरे*
टेंडर हासिल करने मंदिर के नाम पर लगाए झूठे प्रमाणपत्र
अम्बोरा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के 115 करोड़ के टेंडर मे पात्रता दिलाने हेतु शक्ति बिल्डिंकान को टेंडर दिलाने हेतु संदीप जोशी की अध्यक्षता वाली श्री सिद्धिविनायक सेवा ट्रस्ट से 99 लाख के लाल पत्थर के काम दिखाकर 115 करोड़ का टेंडर 121 करोड़ मे शक्ति बल्डिंकान को दिया गया इस पर याचिका कर्ता का आरोप है की संदीप जोशी ने अपने अध्यक्षता वाली संस्था से खुद के फायदे के लोगो को योजनाबद्ध तरीके से टेंडर दिलाने हेतु श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट से झूठे अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर उसे सार्वजनिक बांधकाम विभाग मे पेश किया तथा उसपर अपने फायदे के लोगो को वह 115 करोड़ का टेंडर 121 करोड़ मे मिलाकर दिया तथा याचिका कर्ता का आरोप है की इस भ्रष्टाचार मे और अधिक लोग होने की पूरी सम्भावना है
इस गंभीर विषय पर सदर पुलिस स्टेशन तथा पुलिस आयुक्त को 03-07-24 को याचिका कर्ता ने तक्रार की थी परन्तु इस पर कोई कारवाई नहीं किये जाने पर याचिका कर्ता ने शिकायत दर्ज करने हेतु jmfc कोर्ट मे याचिका लगाई है इस याचिका मे न्यायलय मे अधिवक्ता तन्वी चौधरी याचिका कर्ता की और से काम देख रहे है.
वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपुर
संपादक
पोलीस मित्र महासंघ नागपुर शहर अध्यक्ष


