A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एएमयू रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विदेशों में पीएचडी अवसरों पर वेबिनार 

जिला संवाददाता

एएमयू रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विदेशों में पीएचडी अवसरों पर वेबिनार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ( एएमयू ) के रसायन विज्ञान विभाग और एएमयू एलुम्नाई एसोसिएशन जर्मनी के सहयोग से ‘ यूरोप में पीएचडी और पोस्ट – डॉक्टोरल अवसर पर एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा । यह ऑनलाइन कार्यक्रम 5 अप्रैल को शाम 7:30 बजे ( भारतीय समयानुसार ) होगा । वेबिनार में छात्रवृत्तियों , आवेदन प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की रणनीतियों पर चर्चा होगी । इस अवसर पर डॉ . अजेक्स मोहम्मद ( जर्मनी ) , डॉ . मोहम्मद अकराम ( जर्मनी ) , डॉ . मोहम्मद यासिर ( स्विट्जरलैंड ) , डॉ . परवेज आलम ( डेनमार्क / यूएसए ) और डॉ . जिया तारिक ( बेल्जियम / यूके ) जैसे विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे । रसायन विज्ञान विभाग की प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी , डॉ . अनामिका गुप्ता ने बताया कि यह वेबिनार छात्रों को वैश्विक संस्थानों के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!