

लोयाबाद/धनबाद: कनकनी कोलियरी के उत्खनन पैच के पास शुक्रवार को सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कनकनी कोलियरी आउटसोर्सिंग कंपनी पैच में घट रही घटनाओं के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन किया गया था। माइंस में सुरक्षा के साथ कोयले का उत्पादन कैसे हो इस पर चर्चा कर मजदूरों को जागरूक किया गया।आग से कैसे बचा जाए इसका फायर फाइटिंग का डेमो आउटसोर्सिंग कर्मियों को देखाया गया।
जीएम सेफ्टी संजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्खनन पैच में कोयले का उत्पादन सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया जाए।हमेशा यह कोशिश की जाए कि कोई घटना नहीं घटे।
जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने कहा सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी में कोयले का उत्पादन करना तो महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य पूरा करना है।
राम अवतार के निदेशक अमरेश सिंह ने कहा कि सुरक्षा नियमों को और पुख्ता किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य रखा गया है।
सेफ्टी आफिसर नीतीश कुमार ने कहा माइंस में कई तरह की घटनाएं घटती है। यहां पर सुरक्षा का विशेष ध्यान में रखते हुए कोयले का उत्पादन किया जा रहा है।
मौके पर आईएसओ के प्रबंधक किशोर यादव, पीओ धीरज कुमार सिन्हा, प्रबंधक रोहित कुमार, सेफ्टी आफिसर नीतीश कुमार सहित राम अवतार के मालिक अमरेश सिंह, अरविंद सिंह, अंकित सिंह आदि मौजूद थे।







