A2Z सभी खबर सभी जिले की

गन्ने की वैज्ञानिक शोध तकनीक की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू

गन्ने की वैज्ञानिक शोध तकनीक की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू गन्ना क्षेत्रफल व औसत उपज बढ़ाना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य

गन्ने की वैज्ञानिक शोध तकनीक की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान शुरू
गन्ना क्षेत्रफल व औसत उपज बढ़ाना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य

 

हाटा कुशीनगर, अधिशासी अध्यक्ष अवध शुगर मिल ढाढा हाटा के गेट परिक्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ाने ,अनुसंधान के शोध तकनीक को गांव स्तर पर कृषक प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी देकर औसत उपज बढ़ाने तथा गन्ना विकास के लिए ढाढा चीनी मिल व शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर गन्ना की उत्पादकता एवं चीनी परता में वृद्धि करने, कृषकों की आय बढ़ाने के मूल उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण अभियान अधिशासी अध्यक्ष श्री आरके गुप्ता के मार्गदर्शन में आज दिनांक 8 दिसंबर से ग्राम बरसाना रामपुर मिश्री से प्रारंभ किया जाएगा।
यह जानकारी अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री रविंद्र सिंह ने दी उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 20 गांव का चयन किया गया है जो 8 दिसंबर से प्रारंभ कर 17 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया जाएगा। इस गांव का प्रशिक्षण के लिए किया गया चयन बरसाना, रामपुर मिश्री, डुमरी, सुकरौली, वस्या खुर्द पटनी, चिउरहा, सोनिया, अथिनायकपुर धरमौली, चिलुआ, शंका पार बनवसिया,ईनरहा, सकरौली, कतौरा, रामपुर सोहरौना,टिकरी आदि गांव का चयन सहायक उपाध्यक्ष गन्ना श्री मनोज बिश्नोई एवं अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री रविंद्र सिंह द्वारा आपसी विचार विमर्श उपरांत किया गया ।
अधिशासी अध्यक्ष श्री आरके गुप्ता ने बताया कुशीनगर जिले का गन्ना औसत उपज 800 कुंतल प्रति हेक्टेयर है जबकि शामली जिले का 1023 कुंतल प्रति हेक्टेयर है पिछले पराई सत्र 24 -25 से में ढाढा चीनी मिल में औसत गन्ना आपूर्ति मात्र 102 कुंतल प्रति एकड़ हुआ है जो बहुत कम है इसको बढ़ाने की जरूरत है विशेष प्रशिक्षण अभियान में उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच, गोरखपुर के पूर्व सहायक निदेशक, गन्ना विशेषज्ञ ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा गन्ना प्रजातियों, भूमि व बीज उपचार, ट्रेंच विधि से गन्ना बोने से लाभ ,संतुलित उर्वरकों का प्रयोग सह फसली से लाभ आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी, विशेष प्रशिक्षण अभियान की को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष गन्ना द्वारा सभी जोनल इंचार्ज को निर्देश जारी कर दिया गया है चीनी मिल के गन्ना विकास योजनाओं की जानकारी जोनल इंचार्ज, गन्ना प्रबंधक देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!