
गाजियाबाद में झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़, स्कूटी सवार युवक से विवाद के बाद मचा तांडव
गाजियाबाद। शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एक स्कूटी सवार युवक और झुग्गी में रहने वाले बच्चे के बीच हुई टक्कर से शुरू हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार युवक की टक्कर एक बच्चे से हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद झुग्गी बस्ती के एक व्यक्ति ने स्कूटी सवार युवक की पिटाई कर दी। इसी बात से नाराज होकर स्कूटी सवार युवक वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने दर्जन भर साथियों के साथ वापस लौटा।
आरोप है कि इसके बाद लाठी-डंडों से लैस युवकों ने झुग्गियों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और कई परिवार अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी गिरफ्तारी या एफआईआर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की भीड़ हिंसा और दबंगई की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083











