
गोरखपुर में उस वक्त सियासी माहौल गरमा गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा घेरे के बीच पैदल मार्च करते नजर आए। सड़क पर चलते हुए उनके साथ पार्टी नेता, कार्यकर्ता और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हाथों में पर्चे लिए समर्थक UGC के विरोध में नारेबाज़ी करते दिखे, वहीं मुख्यमंत्री का शांत लेकिन दृढ़ अंदाज़ लोगों का ध्यान खींचता रहा।
📍 क्या दिखा तस्वीर में?
CM योगी के साथ नेताओं और सुरक्षा बल की मौजूदगी
सड़क पर जनसंपर्क जैसा माहौल
UGC विरोध का संदेश हाथों में पर्चों के ज़रिए
समर्थकों में उत्साह, नारे और जोश
👀 क्यों है खास?
यह पैदल मौजूदगी सीधे जनता से जुड़ाव और विरोध के बीच सरकार के संदेश को ज़मीन पर ले जाने का संकेत मानी जा रही है।








