
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार
शनिवार 27 दिसंबर 2025, छत्तीसगढ
=========> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में जिले की युवा कांग्रेस की नई टीम का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की सहमति और छत्तीसगढ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया तथा सह प्रभारी मोनिका मंडरे के मार्गदर्शन में जीपीएम जिले की युवा कांग्रेस की नई टीम का गठन किया गया है। जिले की युवा कांग्रेस की इस नई टीम में मुकेश कश्यप को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पेन्ड्रा, निलेश गुर्जर को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गौरेला , दिनेश मार्को को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मरवाही के पद पर नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूप में सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय पुलसत, तारा मार्को, राजमोहन वासुदेव को नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस महासचिव के लिए राहुल तिवारी, कौशल राठौर, कोमल प्रसाद केवट, रामकुमार सांवले, अनीता सलाम, कृपाल सिंह कंवर, सहरत उरेती, जरीना खान, देवलाल मराबी जिम्मेदारी दी गई है। जिला कांग्रेस सचिव पद पर परमेश्वर कश्यप, सुनील ठाकुर, फगुन तिलगम, संतोष पुरी, जावेद आलम, विभोर जायसवाल, शिवा राठौर, शरद राठौर, बेचनसिंह भानू, विरेन्द्र यादव, गगन कोर्चे, अजय मोंगरे, अजय सोनवानी, जयलाल मराबी, भुवनेश्वर पैकरा, किशन श्रीवास, पुष्पा मार्को, रोहित जायसवाल, धनेशवरी मरपची, रजनी मार्को, शांति पोर्ते, रेखा मरावी, रामसिंह, जयकुंवर, राहुल पुरी, सचिन अग्निहोत्री, प्रियांश केशरवानी, अभय केशरवानी, शंकर श्रीवास, आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।







