
++++++ शुक्रवार 26 सितंबर 2025 ++++++++++++
गौरेला पेन्ड्रारोड-: धर्म जागरण समन्वय, सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में दिनांक 27 सितंबर दिन शनिवार को गौरेला में दोपहर दो बजे देवी भगवती आदिशक्ति माता की चुनरी यात्रा आयोजन किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चुनरी यात्रा गौरेला राधा-कृष्ण मंदिर से शुरू होकर मरही माता मंदिर रेस्ट हाउस रोड होते हुए खेरमाई पुराना गौरेला में समापन होगा। इस पवित्र धार्मिक चुनरी यात्रा में भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील धर्म जागरण समन्वय, सर्व हिंदू समाज द्वारा की जा रही है। चुनरी यात्रा में श्रद्धालु माताओं बहनों भाईयों से लाल पीले रंग के वस्त्र धारण कर पहुंचने की अपील धर्म जागरण समन्वय एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा की जा रही है। चुनरी यात्रा 27सितंबर शनिवार 2025, स्थान राधा-कृष्ण मंदिर गौरेला, से दोपहर 02:00बजे प्रारंभ होगी।