A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव*

ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव*

*ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार

ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में आज विद्या, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह गरिमामय आयोजन ग्राम के मिडिल स्कूल परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण कर बसंत पंचमी के महत्व को दर्शाया तथा विद्या, ज्ञान और संस्कार के संदेश को आत्मसात किया। विद्यालय परिसर पूरे दिन भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण से सराबोर रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती किरण साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ दुलीकेशन साहू, वरिष्ठ शिक्षक पद्मलोचन प्रधान, श्रीमती मीना रात्रे एवं शिक्षक नरेश प्रधान विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने एवं निरंतर परिश्रम के लिए प्रेरित किया।
शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, सृजनशीलता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का प्रतीक है। बच्चों ने भी पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में भाग लेते हुए पूजा-अर्चना की और विद्या प्राप्ति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों ने संतोष व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।

Back to top button
error: Content is protected !!