उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने विकास व शिक्षा कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

सिद्धार्थनगर में शिक्षा, पोषण एवं कालानमक चावल सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा — संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सिद्धार्थनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम सिंह की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं।

बैठकों में बेसिक शिक्षा विभाग, पोषण समिति, जिला कन्वर्जेंस समिति तथा 8 और 9 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले क्रेता–विक्रेता सम्मेलन तथा कालानमक चावल (बुद्ध राइस) सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित कार्य समय से पूर्ण करें और योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि “कालानमक चावल” जिले की विशिष्ट पहचान है, इसलिए आगामी सम्मेलन की तैयारियाँ उच्च स्तर की हों ताकि जिले की कृषि एवं उत्पादक छवि को बढ़ावा मिल सके।

 

मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा करें और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास तेज करें। साथ ही पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों को धरातल पर लागू करने पर बल दिया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य जनता के जीवन में सुधार लाना है, इसलिए पारदर्शिता और समयबद्धता दोनों सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जनता से संवाद बढ़ाएं और समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

 

बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!