
श्रवण साहू,कुरूद. जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने आज 22 जनवरी को सुबह 11.30बजे पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला कठौली का अकास्मिक निरीक्षण किया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों से हिन्दी व अंग्रेजी में प्रश्न पूछा जिसका बच्चों ने बेझिझक होकर उत्तर दिया। अधिकारी द्वारा बच्चों और शिक्षक के बीच मधुर संवाद से सभी को नयी ऊर्जा मिली तथा किचन गार्डन, गार्डन, शौचालय,पानी बिजली किचन आदि का निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान किये सभी शिक्षक और बच्चे अपने अधिकारी को अपने बीच पाकर काफी आनंदित महसूस कर रहे है।
डीईओ को निरीक्षण के दौरान ललित कुमार साहू प्रधान पाठक द्वारा विद्यालय स्तर पर होने वाले विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध जानकारी दिया। इसी क्रम में दिनेश कुमार साहू संकुल समन्वयक कठौली द्वारा बच्चो को सामान्य ज्ञान, विषय से संबंधित, पहाड़ा वाचन कराया गया प्रकाश साहू , रामनारायण जांगड़े , यशवीर, ऋतुराज सुरेश , दीपक , चंद्रकांत , जांकदुलारी , शुशील बंजारे सभी शिक्षक उपस्थित रहे।





