उत्तर प्रदेशबस्ती

तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रूधौली पुलिस ने न्यायालय भेजा,

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रूधौली पुलिस ने न्यायालय भेजा, नशीली चीज़े, शराब तस्कर, मारपीट से जुडा था मामला।।

बस्ती- उत्तर प्रदेश 

रूधौली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के निर्देश पर यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई।

न्यायालय द्वारा जारी वारंटों के अनुपालन में, रूधौली पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद, आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें माननीय न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार किए गए वारंटियों में राम प्रकाश सोनकार (35 वर्ष) शामिल है, जो वार्ड नंबर 10, थाना रूधौली, जनपद बस्ती का निवासी है।

वह मुकदमा संख्या 980/14, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत नशीले पदार्थ के साथ पकड़े जाने के मामले में फरार चल रहा था।दूसरा वारंटी प्रकाश उर्फ साधु है, जो सिहाजुही, थाना बेलहरकला, जनपद बस्ती का रहने वाला है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 315/2008, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब के साथ पकड़े जाने का मामला दर्ज था।

तीसरा वारंटी रामनारायण (52 वर्ष) है, जो ग्राम भीतारामसेन, थाना रूधौली, जनपद बस्ती का निवासी है। वह मुकदमा संख्या 63/16, धारा 323, 504, 427 आईपीसी से संबंधित मारपीट के एक मामले में वांछित था।

इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक एजाज अहमद, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, कांस्टेबल अंकित राय और कांस्टेबल ऋतिक कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि न्यायालय के वारंटों का पालन करते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ा गया है। रूधौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!