
Vande Bharat Live TV News Ghazipur
गाजीपुर/जौनपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुणे-गाजीपुर के बीच विशेष द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के जौनपुर में ठहराव से यहां के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
जनसंपर्क अधिकारी (वाराणसी मंडल) अशोक कुमार ने बताया कि 01431 पुणे–गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन पुणे से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार सुबह 6:40 बजे से किया जाएगा। यह ट्रेन दूसरे दिन भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, फतेहपुर, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए जौनपुर शाम 7:50 बजे, औड़िहार रात 8:50 बजे और अंत में गाजीपुर सिटी रात 9:50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01432 गाजीपुर सिटी–पुणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार रात 11:55 बजे गाजीपुर सिटी से होगा। यह ट्रेन जौनपुर रात 3:25 बजे पहुंचकर वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, भोपाल होते हुए पुणे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें—
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 1
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 7
शयनयान श्रेणी – 8
सामान्य द्वितीय श्रेणी – 4
एसएलआरडी कोच – 2
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इस तरह की विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर जाने और वापस लौटने में सुविधा मिल सके।