अन्य खबरेछत्तीसगढ़पेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गौरेला के मलनिया डेम में नौकायन( बोटिंग) की शुरुआत की गई

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार
गुरुवार 01 जनवरी 2026 छत्तीसगढ
======================
नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं
=========> छत्तीसगढ प्रदेश के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गौरेला के मलनिया डेम में बोटिंग( नौकायन) की शुरुआत की गई है। कल 31 दिसंबर 2025 को वर्ष के अंतिम दिन में जिला कलेक्टर कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने पूजा अराधना के के बाद फीता काटते हुए मलनिया बांध में नौकायन का शुभारंभ किया, जिला कलेक्टर ने अनिकारियों के साथ स्वयं भी बोटिंग की। जीपीएम जिला प्रशासन के द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण जीपीएम जिले में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य भी किए जा रहें है। अब गौरेला के मलनिया बांध में नौकायन की सुविधा शुरू होने के बाद यहां आने वाले पर्यटक डेम में बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे। मननिया जलाशय में मछली पालन विभाग के द्वारा एक्वा कल्चर का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र भी होगा। मलनिया डेम मे नौकायन के साथ साथ कैंटीन सुविधा भी है। जानकारी अनुसार अभी वर्तमान में मलनिया जलाशय मे 8-10 सीट वाली तीन मोटर बोट तथा एक शिकारा बोट की सुविधा है।।नौकायन शुभारंभ के अवसर पर जीपीएम जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, पेन्ड्रारोड एसडीएम विक्रांत कुमार अंचल, गौरेला जनपद पंचायत सीईओ शुभा मिश्रा , पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ• राहुल गौतम तथा अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!