
अंबेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में एक बाइक सवार पर चार युवकों ने हमला कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते यह घटना 29 मई की देर शाम को हुई।
पक्खनपुर निवासी रजनीश अपनी बाइक से घर जा रहे थे। चैनपुर बाजार में आदित्य, अनसुल, ऋतिक और सचिन ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर लाठी-डंडों से रजनीश की पिटाई कर दी।
शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी रजनीश की बाइक को भी नुकसान पहुंचाने लगे। जान से मारने की धमकी देकर चारों मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार शाम को चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने मामले की पुष्टि की है।















