A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल, 55 साल में नौकरी खत्म करने के विरोध में उतरे मैदान में

फिरोजाबाद में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल, 55 साल में नौकरी खत्म करने के विरोध में उतरे मैदान में

फिरोजाबाद से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं।
ये कर्मचारी 55 साल की उम्र में जबरन नौकरी से निकाले जाने और बीमा व ईएसआई जैसी सुविधाओं की कमी का विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शन एसएन फीडर पर किया जा रहा है, जहां संविदा कर्मचारी भारी संख्या में जुटे हैं।
उन्होंने अपनी शिकायतें मुख्य अभियंता से लेकर उपखंड अधिकारी तक भेजी हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ।

जिलाध्यक्ष पीतम सिंह ने बताया कि विभाग 55 वर्ष की उम्र का हवाला देकर कर्मचारियों को हटा रहा है,
जबकि नियमों के अनुसार सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फीडरों की संख्या तो बढ़ती जा रही है, लेकिन कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

संयोजक राकेश कुमार अकेला का कहना है कि
“काम के दौरान कई कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है, लेकिन उनके परिवारों को न तो बीमा का लाभ मिलता है, और न ही ईएसआई जैसी बुनियादी सुविधा।”

[आंदोलन की चेतावनी] कर्मचारियों का कहना है कि यदि 72 घंटे के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं,
तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

[प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नाम] राकेश कुमार अकेला, ज्ञान सिंह, जितेंद्र कुमार, विष्णु मोहन, राजेश यादव,
संजय वर्मा, महेंद्र प्रताप, दिग्विजय सिंह, अरविंद कुमार और अशोक कुमार सहित
कई कर्मचारी इस प्रदर्शन का हिस्सा हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!