
*अनूप कुमार संवाददाता अयोध्या*
*वंदे भारत न्यूज*
यूपी में 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद
शीतलहर का असर
लखनऊ-:
=======प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।लगातार गिरते तापमान और सुबह-शाम बढ़ती ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश आज से प्रभावी होगा और प्रदेश भर के सभी बोर्डों के विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा।शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्कूल बंद रहने की अवधि में आगे की स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार नए निर्देश जारी किए जाएंगे। इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।










