

बड़ी ख़बर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल ने उठाए सवाल
सहारनपुर/उत्तराखंड। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री विजया बड़थ्वाल ने मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की खुली मांग की है। उन्होंने अंकिता केस में अब तक हुई कार्रवाई और पार्टी के रुख को लेकर गंभीर नाराजगी भी जाहिर की है।
विजया बड़थ्वाल का कहना है कि अंकिता भंडारी जैसे संवेदनशील और गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच जनभावनाओं और न्याय की कसौटी पर अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संकेत दिए कि यदि सच्चाई सामने लानी है तो केंद्रीय एजेंसी से जांच ही एकमात्र भरोसेमंद रास्ता है।
इसी बीच पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष का एक और उदाहरण सामने आया है। नैनीडांडा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुकीं किरन शर्मा नौगाई ने भी अंकिता भंडारी प्रकरण में पार्टी के रुख से असहमति जताते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि किरन शर्मा लंबे समय से इस मामले को लेकर पार्टी नेतृत्व से सवाल कर रही थीं, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड अब केवल एक आपराधिक मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह उत्तराखंड की राजनीति में भी गंभीर असर डालने लगा है, जहां भाजपा के भीतर से ही न्याय की मांग उठ रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया और कदम बेहद अहम माने जा रहे हैं।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083











