A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन

*आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन*

आबकारी विभाग द्वारा जनपद में देसी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और पारदर्शी सपंन्न हुई, जिसमें नोडल अधिकारी मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में दुकानों का आवंटन किया गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कुल 225 देसी शराब की दुकानें, 84 कंपोजिट शॉप, 02 मॉडल शॉप और 05 भांग की फुटकर दुकानें आवंटित की गईं।
मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी नीतिगत कार्य पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हों। उन्होंने कहा कि ई-लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन बिना किसी हस्तक्षेप के निष्पक्षता से किया गया है,
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति के तहत शराब और भांग की दुकानों के आवंटन में ई-लॉटरी प्रणाली को अपनाकर निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है।
आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सफल आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर लाइसेंस फीस जमा करनी होगी और तय नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह, आदि अधिकारी सहित आवेदक मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

8423634390

Back to top button
error: Content is protected !!