A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग रिपोर्ट | सहारनपुर में चिट फंड फ्रॉड का नया नेटवर्क सक्रिय – भोले-भाले लोगों को ‘डबल इनकम’ के झांसे में फंसा रही गिरोह की टीम!

सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक चिट फंड गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है।

🚨 ब्रेकिंग रिपोर्ट | सहारनपुर में चिट फंड फ्रॉड का नया नेटवर्क सक्रिय – भोले-भाले लोगों को ‘डबल इनकम’ के झांसे में फंसा रही गिरोह की टीम!

 

✍️ सूत्रों के हवाले से

 

सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक चिट फंड गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। नेटवर्किंग, डबल इनकम, जैविक खेती, केंचुआ पालन, बिटकॉइन, फॉरेक्स ट्रेडिंग जैसे नामों पर धोखाधड़ी की नई स्कीमें चलाकर भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूल की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, कुछ शातिर लोग चिट फंड कंपनियों के नाम पर बड़े-बड़े होटल में लग्जरी गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाकर, शराब पार्टी की चमक-दमक दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ये खुद को करोड़पति नेटवर्कर, डायमंड लीडर या मोटिवेशनल स्पीकर बताकर लालच का ऐसा मायाजाल फैलाते हैं, जिससे आम आदमी सोचता है कि बस अब उसकी किस्मत बदलने वाली है।

 

💰 बिटकॉइन से लेकर केंचुआ तक… हर चीज़ में मुनाफे का सपना

इन फ्रॉड गिरोहों ने कभी बिटकॉइन में निवेश, कभी ऑर्गेनिक फार्मिंग, तो कभी फॉरेक्स ट्रेडिंग या केंचुआ पालन जैसे विचित्र मॉडल के नाम पर लोगों से एक-एक लाख से लेकर दस-दस लाख तक की रकम वसूल ली है। कहा जाता है कि निवेश करने पर 6 महीने में पैसा दोगुना हो जाएगा।

 

लेकिन सच्चाई तब सामने आती है जब कंपनी अचानक गायब हो जाती है और लोगों को केवल पछतावा और पुलिस-प्रशासन के चक्कर काटने पड़ते हैं।

 

🚔 पहले भी कर चुके हैं करोड़ों की ठगी

सूत्रों की मानें तो सहारनपुर में एक खास टीम इस तरह की ठगी में पहले भी शामिल रही है। कई नामी गिरोहों के साथ इनके संबंध रहे हैं, और वे पहले भी करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। नाम बदलकर, मॉडल बदलकर, शहर बदलकर, यह गिरोह बार-बार नई स्कीमों के साथ लौट आता है।

 

🧠 लालच ही बना सबसे बड़ा हथियार

इन जालसाजों के निशाने पर वो लोग होते हैं, जो जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में ‘बिना मेहनत अमीर बनने’ का सपना पालते हैं। इन्हीं सपनों को भुनाकर ये गिरोह बड़े-बड़े फाइनेंसिंग स्कीम्स और फर्जी कंपनियों के नाम पर फाइनेंस पर ली गई गाड़ियों और होटल में आयोजित इवेंट्स के जरिये खुद को सफल और भरोसेमंद बताता है।

 

🚨 चेतावनी – रहें सतर्क, न फंसे लालच में

पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों की गहराई से जांच शुरू करे, और आम लोगों को जागरूक करे कि किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसका कानूनी सत्यापन जरूर करें।

 

📢 यदि आपके पास भी ऐसी किसी चिट फंड स्कीम या नेटवर्किंग ग्रुप से जुड़ी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह जरूरी है कि हम सब मिलकर इस आर्थिक अपराध के नेटवर्क को तोड़ें।

 

 


 

✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह

संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

📞 संपर्क: 8217554083

 

Back to top button
error: Content is protected !!