
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, मंगलवार 13 जनवरी 2026 नागपुर
======> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने नॉन एसबीआई एटीएम पर ट्रांजेक्शन चार्ज को बढ़ा दिया है। यह बदलाव 01 दिसंबर 2025 से लागू भी हो चुका है। जानकारी के अनुसार अब नॉन एसबीआई एटीएम पर से नगद राशि निकालने पर फ्री लिमिट के बाद 23 रूपय प्लस जीएटी लगेगा। पहले यह चार्ज 21 रूपय प्लस जीएसटी था। बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन फायनेंशियल ट्रांजेक्शन पर अब 11 रूपय प्लस जीएटी देना होगा पहले यह 10 रूपय प्लस जीएसटी था। सैलरी पैकेज एवं सेविंग्स बैंक एकाउंट वाले ग्राहकों के लिए भी बड़ा बदलाव हुआ है। पहले इनको नॉन एसबीआई एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन मिलते थे, जो कि अब महिने में केवल दस फ्री ट्रांजेक्शन-कैश निकासी और बैलेंस चेक दोनो मे मिलेंगे। फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद नये चार्ज लगेंगे। बैंक का यह बदलाव उन लाखों कर्मचारियों पर असर डालेगा जो कि अधिकतर दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का काम करते है। रेगुलर सेविंग्स एकाउंट होल्डर्स के लिए फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बेसिक सेविंग्स एकाउंट होल्डर्स पर कोई भी नया चार्ज नहीं लगेगा। किसान क्रेडिट कार्ड एकाउंट वाले बैंक ग्राहकों को भी रिवाइज्ड फीस से छूट प्राप्त होगी । एसबीआई के अपने एटीएम पर एसबीआई डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन भी पूरी तरह से फ्री ही रहेगा। कॉर्डलेस कैश विडरॉल योनो कैश आदि पर भी एसबीआई एटीएम पर अनलिमिटेड और फ्री रहेंगे।





