यूपी में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस ड्राफ्ट सूची में 2.89 करोड़ यानी करीब 18 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। पहले प्रदेश में कुल 15.44 करोड़ वोटर थे, जो अब घटकर 12.55 करोड़ रह गए हैं।
कटे हुए नामों में 46.23 लाख मृत मतदाता, 2.17 करोड़ स्थानांतरित (शिफ्टेड) मतदाता और 25.47 लाख डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं। जिलों की बात करें तो लखनऊ में सबसे ज्यादा करीब 12 लाख नाम कटे हैं, जबकि ललितपुर में सबसे कम 95 हजार नाम हटाए गए।
निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें। जिनका नाम सूची में नहीं है, वे 6 फरवरी 2026 तक दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 और हटाने के लिए फॉर्म-7 भरा जाएगा, जिसकी कोई फीस नहीं है। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को जारी होगी।