A2Z सभी खबर सभी जिले की

यू.पी.सी.ए. 2025-26 के ऑनलाइन ट्रायल पंजीकरण के लिए 26 व 27 मार्च को फिर से खुलेगा पोर्टल

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकरण काल के दौरान अधिकांश बच्चे परीक्षा में व्यस्तता अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों के कारण जो भी खिलाडी पंजीकरण नहीं पायें हैं उनके उज्जवल भविष्य तथा अंतिम अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पंजीकरण पोर्टल को दो दिन यथा 26 मार्च तथा 27 मार्च को पुनः खोला जा रहा है ताकि योग्य वंचित खिलाडियों को पंजीकरण करने का अवसर मिल सके | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने मंडल के सभी वंचित खिलाडियों से अपील किया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिए गए इस निर्णय का लाभ उठाते हुए निधारित तिथि 26 मार्च और 27 मार्च को https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण यथाशीघ्र पूर्ण कर लें | पंजीकरण के पश्चात पंजीकरण रसीद के साथ शीघ्रता शीघ्र गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पंजीकरण का पुष्टि करा लें । असुविधा से बचने के लिए सभी खिलाडी शुल्क भुगतान की पुष्टि हेतु स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि द्वारा पंजीकरण स्लिप पर मंडल कार्यालय आकर मुहर सहित भुगतान प्राप्ति हस्ताक्षर करा लें | पंजीकरण में आने वाले किसी भी असुविधा में खिलाडी गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!