
रोहट खंड में 12 स्थानों पर होंगे विराट हिन्दू सम्मेलन, तैयारियां जोरों पर
सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में इस वर्ष रोहट खंड में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कुल 12 स्थानों पर विराट हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन होगा। इन आयोजनों का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करना है। सम्मेलनों को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास सुखाड़िया रोहट ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में12 मण्डलो व सभी 82 गांवों की सर्व हिन्दू समाज की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सभी 12 मंडलो व 82 गांवों की बैठकें आयोजित हुई , जिनमें समितियों का गठन और अक्षत पूजन व पोस्टर विमोचन कर सम्मेलन की तैयारियों के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई उन्होंने बताया कि रोहट खंड के 12 मंडलों में 18 जनवरी से 10 फरवरी तक
क्रमबद्ध रूप से विराट एवं भव्य हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला का शुभारंभ 18 जनवरी को माण्डावास मण्डल व खारडां मण्डल के गाजनगढ.में होने वाले सम्मेलन से होगा। इसके बाद रोहट, खाण्डी, कलाली, सिणगारी , ढाबर, झीतड़ा, जेतपुर, वायद, खुटाणी, कुलथाना, मण्डलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में समाज के विभिन्न वर्गों के हजारों नागरिकों के साथ गणमान्यजन, मातृशक्ति, युवा एवं बालकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। सुखाड़िया ने कहा कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाले ये आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में एकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश देने का माध्यम है।


