A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

लोकसभा सांसद ने की जिला बार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा संविधान व अधिकारों के साथ-साथ अपनी ड्यूटी को भी समझें अधिवक्ता: सांसद सैलजा

लोकसभा सांसद ने की जिला बार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा
संविधान व अधिकारों के साथ-साथ अपनी ड्यूटी को भी समझें अधिवक्ता: सांसद सैलजा

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन सिरसा

सिरसा। जिला बार एसोसिएशन की ओर से मनाए जा रहे गोल्डन जुबली वर्ष की कड़ी में जिला बार परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने कहा कि बार एक स्वतंत्र संस्था है, यहां सत्त्ता पक्ष से लेकर कोई भी राजनीतिक दल के नेतागण आ सकते हंै। अधिवक्ताओं के आय का साधन उनकी प्रेक्टिस ही है। उन्होंने सांसद के समक्ष महिला बार रूम की समस्या रखी। इसके साथ-साथ अधिवक्ताओं के इंश्योरेंस संबंधी भी समस्या रखी। इस मौके पर मुख्यातिथि सांसद सैलजा ने कहा कि अधिवक्ता जनता के बीच एक कड़ी का काम करते हंै। उन्होंने कहा कि संविधान व अधिकारों को समझना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ-साथ अधिवक्ता अपनी ड्यूटी को भी समझें। कोई भी पीडि़त व्यक्ति है तो उसे त्वरित न्याय दिलाने का काम करें, ताकि कानून पर जनता का विश्वास बना रह सके। उन्होंने अपने सांसद कोटे से जिला बार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और इसके साथ-साथ कानून व गृह मंत्री के समक्ष अधिवक्ताओं के इंश्योरेंस संबंधी मुद्दे को भी रखने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा महिला अधिवक्ताओं के लिए बार रूम की मांग को भी स्वीकारते हुए इसे प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन सांसद ने दिया। इस मौके पर जिला बार की ओर से अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। जिला बार की ओर से सांसद सैलजा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपप्रधान केवल कंबोज, अनुज गनेरीवाला, सचिव हरदीप सिद्धू, सहसचिव भूपेंद्र कौर नागपाल, सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, बीके दिवाकर, शिवशंकर गोयल, हरीसिंह सहारण, आरडी गर्ग, आरपी शर्मा, सुभाष बिश्नोई, राजकुमार गर्ग, संतोष बैनीवाल, नवीन केडिया, राजेश चाडीवाल सहित अन्य अधिवक्ता व गणमान्यजन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!